दंतेवाड़ा : कांकेर में हुए एनकाउंटर में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद से ही नक्सली बौखलाए हुए हैं और लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य को मौत के घाट उतार दिया है। यह पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने पोटाली निवासी पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोडियामी पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि, कुछ समय पहले जोगा पोडियामी के बेटे की भी हत्या कर दी थी। हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि, नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया है।