रायणपुर 29 मार्च 2022: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में झारावाही के जंगल में मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें आईईडी की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों जवान अभी खतरे से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में सभी संवेदनशील कैंपों से जवान रोज नक्सलियों की तलाश में निकलते हैं। मंगलवार सुबह नारायणपुर जिले के कुरुसनार थाना व कैंप से आईटीबीपी और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों का संयुक्त दल कोडोली और झारावाही के जंगल की ओर रवाना हुआ था। दल में कुछ जवान दो-दो की संख्या में बाइक पर थे, जबकि कुछ पैदल जंगल की सर्चिंग कर रहे थे। इस दौरान कोडोली और झारवाही गांव के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया, जिसमें डीआरजी के दो जवान सनाउ वड्डे और रामजी पोटाई घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु राजधानी रायपुर रिफर किया गया है।