नई दिल्ली 15 अप्रैल 2022 : CBSE ने फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से सिंगल मोड एग्जाम लिया जाएगा। अगले सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा एक ही बार आयोजित की जाएगी ना कि टर्म 1 और टर्म 2 के रूप में। दरअसल कोरोना महामारी के काल में परीक्षा का आयोजन जो टर्म में कराया गया था। इस पॉलिसी को अब सीबीएसई द्वारा खत्म किया जा रहा है। टर्म 1 बोर्ड का परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था। वहीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक स्कूलों से रिप्रेजेंटेशन प्राप्त करने के बाद एकल परीक्षा पैटर्न को फिर से बहाल करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई द्वारा कभी इस बात की घोषणा नहीं की गई कि परीक्षा का प्रारूप दो टर्म में ही जारी रहेगा। ऐसे में अब अगले शैक्षणिक सत्र से इसे पुन: बहाल कर दिया जाएगा।
सीबीएसई बोर्ड ने अभी अपने फैसले पर मुहर नहीं लगाई है लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल से परीक्षाएं दो टर्म में होने के बजाय एक ही बार होंगी। वह अपना पुराना एग्जाम पैटर्न फिर से बहाल करने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द हो गई थीं।
सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी सिलेबस को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा। अभी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती की गई है, जिसे आगे भी जारी रखने की उम्मीद है।