LPG गैस सिलेंडर के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव , जनता को होगा खूब फायदा

नई दिल्ली , 17 नवंबर 2022 : देशभर में शीघ्र ही क्यूआर कोड (QR Code) वाले एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त होने लगेंगे। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने LPG सिलेंडरों के लिए यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक एवं ट्रेस पहल आरम्भ की है। इसकी जानकारी आज बुधवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।
हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) ने बताया कि सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड का एक खास लेबल लगाया जा रहा है। यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20,000 LPG सिलेंडर जारी किए गए।
बता दें कि यह एक तरह का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है। पुरी ने बताया कि अगले 3 माहों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed