BIG BREAKING…ग्राहक बनकर देर रात होटल पहुंचकर एसएसपी ने आर्डर की शराब फिर…

रायपुर। राजधानी में कई होटल और ढाबे ऐसे हैं जो देर रात तक खुले रहते हैं और वहां शराब-हुक्का समेत नशे का सामान परोसा जाता है। इसकी शिकायत पर रायपुर एसएसपी डॉ संतोष सिंह खुद सादी वर्दी में एक होटल पहुंचे और शराब आर्डर की। जैसे ही शराब सामने परोसी गई, पीछे से टीम आ धमकी और कार्रवाई शुरू हो गई।
दरअसल रायपुर के कई होटलों और ढाबों में रात 12 बजे के बाद शराब परोसने की शिकायतें आ रही थीं। शिकायतों के आधार पर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह और एएसपी की दो टीमों ने सादी वर्दी में ग्राहक बनकर इन रेस्टोरेंट्स की जांच की। रेड के दौरान कई जगहों से बीयर, शराब और हुक्के जब्त किए गए, साथ ही देर रात पार्टी कर रहे लोगों को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

एसएसपी ने खुद संभाली कमान
शनिवार रात एसएसपी संतोष सिंह खुद सादी वर्दी में जांच के लिए निकले। उन्होंने वीआईपी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में ग्राहक बनकर शराब और बीयर का ऑर्डर दिया। जैसे ही रेस्टोरेंट में शराब परोसी गई, एसएसपी की टीम ने छापा मार दिया। इस दौरान कई अन्य रेस्टोरेंट और कैफे में भी रेड की गई, जिसमें बीयर, शराब और हुक्के जब्त किए गए।
किन जगहों पर की गई कार्रवाई?
पुलिस की कार्रवाई पिंटू ढाबा, पाजी द पिंड, सरदार द किचन, द लिविंग रूम कैफे, एरिया 36 रेस्टोरेंट और द बर्न हाउस कैफे में की गई। यहां से पुलिस ने 32 पौवा देशी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तंबाकू, 3 हुक्का पाइप और 3 हुक्का पॉट जब्त किए। इन सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
थाना माना में –

एरिया 36 रेस्टॉरेंट कैफे से आरोपी कामता कश्यप को अवैध रूप से शराब के साथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

द बर्न हाउस रेस्टॉरेंट एवं कैफे से आरोपी सूरज जाटवार पिता दयाराम जाटवार उम्र 24 साल निवासी सरसींवा सारंगढ़ को अवैध रूप से शराब एवं तम्बाकू उत्पाद हुक्का एवं हुक्का का तम्बाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कोटपा एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

थाना तेलीबांधा –

होटल द लिविंग रूम कैफे के संचालक आरोपी राहुल धुप्पड़ पिता विनोद धुप्पड़ उम्र 21 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
साथ ही थाना तेलीबांधा क्षेत्रंातर्गत बबलू ढ़ाबा पास आरोपी अमनदीप पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवाीस महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

थाना मंदिर हसौद –
पिन्टू ढ़ाबा होटल से आरोपी जतेेंन्रद सिंग पिता हरवंश सिंग उम्र 45 साल निवासी शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते आरोपी अभिषेक अग्रवाल पिता विनोद अग्रवाल उम्र 33 वर्ष साकिन सफ़ायर ग्रीन फेस 1 थाना विधानसभा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
होटल पाजी द पिण्ड संचालक आरोपी मंजीत सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

थाना न्यू राजेन्द्र नगर-
होटल सरदार द किचन के पास विवाद करते कुल 05 आरोपी आकाश धु्रव, प्रफुल्ल भोयर, अनिल खुटे, मुकेश दास एवं पी.शिवा राव निवासी न्यू राजेन्द्र नगर के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed