राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई: दो नगर पालिका अधिकारियों पर गिरी गाज

राज्य सरकार ने दो नगर पालिका अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कदम के तहत नगरीय प्रशासन और विकास विभाग ने टामसन रात्रे और कन्हैया लाल निर्मलकर को निलंबित कर दिया।पहला मामला महासमुंद का है, जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे ने मुख्यमंत्री रलग स्वास्थ्य योजना के तहत बिना स्वीकृति के 50 लाख रुपये की दवा खरीद ली थी। यह गंभीर अनियमितता पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

दूसरी कार्रवाई पेण्ड्रा के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी कन्हैया लाल निर्मलकर के खिलाफ की गई। उन्होंने शासकीय विद्यालयों के रेनोवेशन कार्य में 6.24 लाख रुपये की गड़बड़ी की। इस वित्तीय अनियमितता और तकनीकी स्वीकृति से संबंधित खामियों के चलते उन्हें भी निलंबित कर दिया गया।

इन दोनों अधिकारियों को उनके कृत्य के लिए कड़ी सजा मिली है, और राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

You may have missed