अटल जी के नाम पर “अटल परिसर” का भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ की गौरवगाथा का एक और अध्याय

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर रायपुर में “अटल परिसर” का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने की। उन्होंने अटल जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।

श्री अग्रवाल ने कहा, “अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण कर हमें अपनी पहचान दी। उनका सपना था कि यह प्रदेश प्रगति का केंद्र बने। आज नवा रायपुर को उनके नाम पर समर्पित करना और अटल परिसर का निर्माण उनकी विरासत को संजोने का एक प्रयास है।”

“अटल परिसर”: छत्तीसगढ़ की नई प्रेरणा

अटल परिसर में अटल जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। परिसर के चारों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने कहा, “अटल जी ने छत्तीसगढ़ के विकास की नींव रखी थी। उनके सपनों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार पूरा कर रही है।”

 

रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा, “अटल जी का नेतृत्व और दूरदृष्टि आज भी हमारे लिए प्रेरणा है। यह परिसर उनके विचारों और नीतियों का प्रतीक बनेगा।”

सुशासन दिवस पर अटल जी की याद

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को अटल जी के योगदान से जोड़ा गया। रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा और ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ का हर कोना आज उनकी दूरदृष्टि का परिणाम है।

इस आयोजन में नगर प्रशासन और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। अटल परिसर का यह भूमिपूजन अटल जी के सपनों को साकार करने और उनकी स्मृतियों को जीवित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।