रायपुर 04 मई 2022 : भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव काफी चर्चा में रहे है उनको धमकी देने की खबर सामने आ रही है सोशल मीडिया पर खेसारी को बेटी और पत्नी से रेप की धमकी मिली है। वीडियो में एक इंसान उन्हें गाली देता और शर्मनाक बातें करता नजर आ रहा है।
खेसारी लाल यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है। खेसारी लाल यादव ने रविवार को ट्वीट कर एक यूट्यूबर का वीडियो शेयर किया है और ट्विटर पर बिहार पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि अगर उनके परिवार को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार बिहार पुलिस वाले होंगे।
बता दें कि गौतम सिंह नाम के एक यूट्यूबर का वीडियो खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- “बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश एवं राज्य के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और जहरीले इंसान पर एक्शन लें। इसने मुझे गाली दी और मेरी पत्नी एवं बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।”
इसी वीडियो को खेसारी लाल यादव ने बिहार पुलिस के संज्ञान में लाने की कोशिश की है। उन्होंने बिहार पुलिस को टैग करते हुए लिखा- बिहार के कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी? अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप होंगे। वही इस पूरे मामले से खेसारी लाल यादव और उनके फैंस काफी आहत हैं।