राजस्थान : राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण कर ली है. राज्यपाल कलराज मिश्रा ने इन्हें शपथ दिलाई. वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
आपको बता दें कि सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा पहली बार ही विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने हैं और पहली ही बार में बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया है. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं और इस समाज से आने वाला कोई शख्स 33 साल बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री बना है.