राजधानी के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा इलाके में देर रात बजरंग दल ने हंगामा किया। उन्हें सूचना मिली थी कि एक घर में गौमांस की तस्करी हो रही है। बजरंग दल और गौरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं, दूसरी घटना में कुम्हारी टोल प्लाजा के पास हिंदू संगठनों ने गोवंश खाल से भरे एक ट्रक को पकड़ा। यह ट्रक महाराष्ट्र के नागपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ड्राइवर को हिरासत में लिया।
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक का पीछा राजनांदगांव से किया जा रहा था। ट्रक को टोल प्लाजा के पास रोका गया, जहां उसमें बड़ी मात्रा में गोवंश खाल भरी पाई गई। ट्रक में अन्य जानवरों की खाल होने की भी आशंका है, जिसकी जांच जारी है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और ट्रक मालिक से दस्तावेज मांगे गए हैं।
फिलहाल, पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।