बस्तर में राज्य का पहला वन विज्ञान केंद्र खुलेगा : जंगल संरक्षण और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम

जगदलपुर, 18 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। बस्तर में राज्य का पहला वन विज्ञान केंद्र (Forest Science Centre) खोला जा रहा है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य जंगलों के वैज्ञानिक संरक्षण, जैव विविधता के अध्ययन और स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह केंद्र बस्तर के कुदरती संसाधनों और पारंपरिक वन ज्ञान को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने का कार्य करेगा। यहां वन प्रबंधन, औषधीय पौधों की पहचान, पर्यावरणीय अनुसंधान, और वन्यजीव संरक्षण से संबंधित अध्ययन और प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर में वन विज्ञान केंद्र की स्थापना से न केवल जंगलों की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वावलंबन के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा, “बस्तर की पहचान उसके जंगल और संस्कृति से है, इसलिए सरकार का लक्ष्य है कि यहां के युवा इन संसाधनों से जुड़े कौशल विकसित करें और इन्हें संरक्षित करने में भागीदार बनें।”

राज्य सरकार इस केंद्र के माध्यम से पर्यावरण शिक्षा, इको-टूरिज्म और वन आधारित उद्योगों को भी बढ़ावा देने की योजना बना रही है। इसके तहत युवाओं को हर्बल उत्पाद निर्माण, वानिकी प्रशिक्षण और वन संपदा प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।

वन विभाग का मानना है कि यह पहल आने वाले वर्षों में राज्य के हरित विकास मॉडल को नई दिशा देगी और बस्तर को इको-रिसर्च हब के रूप में पहचान दिलाएगी।

You may have missed