बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का हुआ शुभारंभ शाम…
रायपुर, 06 जून 2022 : बास्केटबॉल अकादमी द्वारा दिनाक 6 से 8 जून 2022 को अंतररास्ट्रीय बास्केटबॉल कोच स्वर्गीय राजेश पटेल जी स्मृति द्वितीय रायपुर जिला अंतर विद्यालय अंडर 19 आयु वर्ग (बालक/बालिका) बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ शाम 6 बजे किया जायेगा ।
प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि प्रमोद दुबे जी,अध्यक्ष नगर निगम रायपुर, एवं वसिष्ठ अतिथि गिरिश दुबे जी,अध्यक्ष रायपुर सहर कोंग्रेस कमिटी, दीपा वर्मा जी फाउंडर ,शिवन्या फाउंडेशन से थी।
इस प्रतियोगिता में 30 टीम भाग ले रही है जिनमें 17 टीम बालको की एवं 13 टीम बालिकाओ की है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से नि:शुल्क है।