बांग्लादेशी कप्तान ने अपनी टीम की आलोचन, सूर्या बोले- प्लान पर फोकस किया…

देश। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अपनी टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की है। ग्वालियर में पहला टी-20 मैच 7 विकेट से गंवाने के बाद शांतो ने कहा कि हमारे बल्लेबाज नहीं जानते 180 रन कैसे बनाएं।

26 साल के शांतो ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और आगामी मुकाबलों में उन्हें बेहतर योजना की जरूरत होगी। मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 128 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंनें 14 रन देकर 3 विकेट लिए।

मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने सिर्फ अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया। सूर्या ने कहा- ‘हमने सिर्फ अपनी स्किल्स कौशल के अनुसार खेलने की कोशिश की और टीम बैठक में जो भी फैसला लिया उस पर अमल किया। खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया।’ भारतीय कप्तान ने डेब्यू करने वाले मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी की सराहना की।

सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं उत्साहित हूं और अगले मैचों में उन्हें (मयंक और नितीश को) देखने के लिए उत्सुक हूं। जब आप मैदान पर होते हैं और आपके पास अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो यह एक अच्छा सिरदर्द होता है। आप हर मैच में हमेशा कुछ नया सीखते हैं। कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होगी, हम अगले मैच से पहले बैठकर इस पर बात करेंगे।’

You may have missed