तेज रफ्तार बोलेरो हादसे में बलरामपुर के कृषि उप संचालक एसके प्रसाद की मौत

अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बोलेरो गणेशपुर के पास पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बलरामपुर के कृषि उप संचालक एसके प्रसाद (58) गंभीर रूप से घायल हो गए, और उन्हें तुरंत उपचार के लिए अंबिकापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, एसके प्रसाद सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अंबिकापुर से बलरामपुर जा रहे थे। उनके साथ बोलेरो वाहन का चालक पन्ना लाल यादव था, जो कार्यालय में पदस्थ लिपिक था। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर एक वाहन से साइड लेते समय उनकी बोलेरो एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और एक चक्का भी निकल गया।

हादसे में एसके प्रसाद की सीट उखड़कर सामने की स्क्रीन से टकरा गई, जिससे स्क्रीन टूटकर सीट का कुछ हिस्सा बाहर निकल आया। हादसे में एसके प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से अंबिकापुर भेजा गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।

चालक पन्ना लाल यादव भी घायल हुए हैं और उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंचे। प्रतापपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

एसके प्रसाद का करियर और परिवार
एसके प्रसाद मूलतः मैनपाट के निवासी थे और अंबिकापुर के पटपरिया में उनका निजी निवास था। वे पिछले दो वर्षों से बलरामपुर में कृषि उप संचालक के पद पर कार्यरत थे। इसके पहले, उन्होंने अंबिकापुर और सूरजपुर में भी कृषि उप संचालक के पद पर काम किया था। अंबिकापुर में कुछ समय तक वे जेडीए के प्रभार पर भी थे।

इस दुखद घटना से कृषि विभाग और उनके परिवार में शोक की लहर है।

You may have missed