रायपुर , 26 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में आज गुरुवार को फिल्म पठान का विरोध करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने शो को रुकवा दिया।
सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंग दल के रायपुर जिला अध्यक्ष भीम साहू समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया कि 20 से 25 की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मैग्नेटो मॉल पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने यहां पीवीआर में पठान फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। जिसके बाद कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, इसके बाद उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।