रायपुर। बाबा रामदेव ने कल रायपुर पहुंचने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान रमन सिंह ने अपनी X पोस्ट में बताया कि उन्हें निवास स्थान, स्पीकर हाउस, शंकर नगर, रायपुर में योगऋषि स्वामी रामदेव से शिष्टाचार भेंट करने का अवसर मिला। इस मौके पर उन्होंने बाबा रामदेव को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और योग के साथ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
बाबा रामदेव ने रायपुर में पत्रकार चित्रा त्रिपाठी के सवाल पर देश में बढ़ते सनातन गौरव काल को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “देश में दो प्रकार के सनातनी हैं, एक चुनावी सनातनी होते हैं जो कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं और तिलक लगाते हैं, लेकिन उन्हें तिलक का अर्थ नहीं पता।” बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि हमें आचरण में सनातन को शामिल करना है और ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है जो हिंदुत्व के रग-रग में समाहित नहीं हैं।