बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के कसडोल नगर में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा का 267वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें कार्यक्रम की शुरुवात हड़हापारा चौक से बाजार चौक होते हुए गुरु घासीदास चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिसके बाद बाबा गुरुघासीदास की आरती करते हुए जैतखाम में पालो चढ़ाया गया। इस दौरान संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में पंथी नृत्य का आयोजन भी किया गया। दूर दराज से आये हुए लोगो के लिए भंडारा का व्यवस्था रखा गया था। जिसमे भारी संख्या में क्षेत्र के सतनामी समाज सहित अन्य समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे।