भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, दिग्गज बल्लेबाज और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन फिर से विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष रहते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि वह हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए।
तीन अक्तूबर को संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर ने एजेंसी से और समय मांगा। सूत्रों ने बताया कि अजहरुद्दीन को आठ अक्तूबर के लिए नया समन जारी किया गया है। यह जांच एचसीए में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है जिसको लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी।