बिलासपुर 06 अप्रैल 2022 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर मंडल में कोरबा-गेवरा दोहरीलाइन सेक्शन में सिग्नलिंग कनेक्टिविटी का काम होगा, जिसके चलते 6 से 9 अप्रैल तक तीन लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कोरबा से छूटने वाली एक्सप्रेस गाड़ियां बिलासपुर से रवाना होगी। वहीं, कोरबा से छूटने वाली लिंक एक्सप्रेस बिलासपुर तक पैसेंजर बनकर चलेंगी और निर्धारित समय से दो घंटे देरी से छूटेगी।
रद्द होने वाली गाडियां –
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।