विधानसभा भ्रमण: मुंगेली के बच्चों से मुख्यमंत्री की प्रेरणादायक मुलाकात

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में शैक्षणिक भ्रमण पर आए मुंगेली जिले के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आत्मीय मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत करते हुए विनोदपूर्वक पूछा, “कौन-कौन राजनीति में आना चाहता है?” इस सवाल पर कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक हाथ उठाकर राजनीति में आने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने बच्चों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और शैक्षणिक भ्रमण के अनुभवों का भरपूर लाभ उठाने की सीख दी।

विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि रायपुर यात्रा के दौरान वे पुरखौती मुक्तांगन, स्वामी विवेकानंद विमानतल, मंत्रालय महानदी भवन, इंद्रावती भवन, और बंजारी मंदिर जैसे स्थानों का भी भ्रमण करेंगे। विधानसभा में उन्होंने कार्यवाही को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर विधायक श्री धरम लाल कौशिक, स्कूल के शिक्षक, और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मुलाकात ने बच्चों को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी, जिससे उनका शैक्षणिक भ्रमण और अधिक सार्थक बन गया।

You may have missed