पूरे छत्तीसगढ़ में गुंजी आशीष मिश्रा की आवाज , मतदाताओं को जागरूक करने करिश्माई आवाज़ इस बार फ़ोन से पहुँचा हर घर की दहलीज़ पर…

रायपुर , 18 नवंबर 2023 : रायपुर शहर में जादुई आवाज़ से हर सरकारी फ़रमान व ज़रूरी संदेश आप तक पहुँचाने वाले वॉइस ऑफ़ रायपुर के नाम से मशहूर आशीष मिश्रा की आवाज़ इस बार भी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने पूरे छत्तीसगढ़ में गूंजती रही।
रायपुर स्मार्ट सिटी के अफ़सर आशीष मिश्रा बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट , स्क्रिप्ट राइटर व हर मौक़े के लाजवाब स्ट्रेटेजिक प्लानर है ।इस बार राज्य निर्वाचन आयोग के जिस फ़ोन कॉल पर हिन्दी व छत्तीसगढ़ी में आप तक मतदान की अपील करते पहुँची वो आशीष की ही आवाज़ थी।
आशीष मिश्रा राजधानी के हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन करते नज़र आते हैं ,सिनेमा हाल के अलावा कमांड सेंटर से हर चौराहों पर उनकी आवाज़ में संदेश प्रसारित होते हैं , नगर निगम के डोर टू डोर पहुँचने वाली कचरा गाड़ियों में लगे साउंड सिस्टम के ज़रिए उनकी आवाज़ हर घर तक पहुँचती है । आशीष मिश्रा मूलतः मुंगेली ज़िले के लिम्हा गाँव के रहने वाले है और रायपुर स्मार्ट सिटी में महाप्रबंधक (जनसंपर्क) हैं।
कोरोना कॉल में न केवल रायपुर बल्कि देश विदेश में फँसे छत्तीसगढ़ के लोगों को दिलासा देने वाली आवाज़ आशीष मिश्रा की ही थी। शहर के सभी एन जी ओ को एक मंच पर लाकर जिस तरह से आशीष ने प्लानिंग और उसके निष्पादन में अहम भूमिका निभाई थी उसकी सराहना हर मंच पर आज भी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *