रायपुर : रायपुर के कलाकारों को मिला एक नया मंच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया कला केंद्र का लोकार्पण ,कलाकारों को मिलेगा बेहतर अवसर ,बच्चों और युवाओं को मिलेगी कला की 12 विधाओं का प्रशिक्षण हुआ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कला केन्द्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए इस कला केन्द्र में बच्चों से लेकर युवाओं को कला की 12 विधाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपना संदेश भी रिकॉर्ड कराया, जिसमें उन्होंने कहा कि जीर्ण-शीर्ण भवन को एक सुन्दर कला केन्द्र भवन के रूप में विकसित किया गया है इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन रायपुर के प्रयासों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरूण साव वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू अनुज शर्मा भी उपस्थित थे।