रायपुर 18 मई 2022 : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों के लिए 12 से 23 मई 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। जिसके तहत अब केवल डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)के माध्यम से आवेदन शुल्क देय होगा।
पूर्व में जारी दिशा-निर्देश की कंडिका क्रमांक 8 में केवल ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा किया जाना अनिवार्य होगा, डिमांड ड्राफ्ट या अन्य किसी माध्यम से जमा आवेदन शुल्क मान्य नहीं होगा। को विलोपित किया जाता है, जिसके स्थान पर केवल डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)के माध्यम से आवेदन शुल्क देय होगा।