नई दिल्ली। देश के तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुनिश्चित हो चुकी है. लेकिन इन तीनों राज्यों को अभी तक अपना मुखिया (सीएम ) नहीं मिला है. इसके लिए दिल्ली में लगातार पीएम मोदी और अमित शाह की मीटिंग जारी है. बता दे आज भी पीएम मोदी के आवास पर अमित शाह पहुंचे है। तीनों राज्यों CG-MP-RJ में मुख्यमंत्री फेस का ऐलान कभी भी हो सकता है।
वहीं राजस्थान में बीजेपी किसे मुख्यमंत्री पद के लिए चुनेगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है। पार्टी इस बार तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए नए चेहरे लाने पर विचार कर रही है। ऐसे में राजस्थान में हलचल शुरू हो गई है। वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में है।
चर्चा है कि कल 8 दिसंबर को रायपुर में विधायक दल की बैठक हो सकती है और 10 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। इससे पहले बुधवार को दो सांसदों अरुण साव और गोमती साय ने सांसदी से इस्तीफा दिया था।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोरमी और गोमती साय पत्थलगांव विधानसभा सीट से निर्वाचित हुई हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा था, इनमें से सिर्फ विजय बघेल को ही हार का सामना करना पड़ा है।