विरोध-प्रदर्शन से नाराज कुवैत सरकार ने आदेश दिया है कि प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उन्हें फौरन कुवैत से निर्वासित कर दिया जाए…
दिल्ली, 13 जून 2022 : भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में कुवैत के फहील इलाके में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। भारत सरकार द्वारा बयान जारी कर कहा गया की ऐसी टिप्पणियों को लेकर भारत सरकार सख़्त हैं, और ये टिप्पणियां भारत सरकार की तरफ़ से नहीं हैं। टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही की जा चुकी हैं। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा
बीती 10 जून को देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदलने की ख़बर भी आई। प्रदर्शन उग्र होने की वजह से पुलिस को रांची में फायरिंग तक का सहारा लेना पड़ा जिससे 2 युवकों की मौत भी हो गई।
इसी सिलसिले में कुवैत में रह रहें भारतीयों ने भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा अब खबर मिली हैं की कुवैत सरकार ने ऐसे लोगों को गिरफ़्तार कर उन्हें उनके देश वापस भेजने की तैयारी कर ली हैं। उनका वीजा रद्द कर कुवैत वापस आने पर प्रतिबंध भी लगा सकती हैं।