बिलासपुर : महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी मंगला बिलासपुर के अनियमितताओं एवं फर्जीवाड़ा का ऊजागर हुआ है, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा लंबे समय से यूनिवर्सिटी में फैली इन अनियमितताओं को लेकर संघर्षरत है लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं होने पर एनएसयूआई के द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति टीपीएस कांद्रा की नियुक्ति जिन कूटरचित दस्तावेजों के साथ हुआ है, वह गलत है.
वही महर्षि यूनिवर्सिटी केवल 10 शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रमों का संचालन कर लगभग 1000 विद्यार्थियों के भविष्य को बर्बाद कर रहा है.. इसके अलावा विगत कई वर्षों से छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों के फर्जीवाडा कर शासन को चुना लगाने सम्बन्धी दस्तावेज का खुलासा किया गया है, जो उचित नही है, लिहाजा छात्र संगठन इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग कर रहा है. वही इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होती हैं तो बिलासपुर एनएसयूआई के कार्यकर्ता न्यायलय की शरण में जाएगा.