केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। उनका कार्यक्रम रायपुर से शुरू होकर बस्तर तक रहेगा। रायपुर में पहुंचने के बाद वह बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
अमित शाह के दौरे के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री बस्तर में नक्सलवाद पर काबू पाने के लिए चल रही रणनीतियों को लेकर सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं। इस बैठक में एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े उच्च अधिकारियों की मौजूदगी संभव है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखते हुए, शाह ने रायपुर में हाल ही में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में इसे लेकर चर्चा की थी। इसके बाद राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों में वृद्धि देखने को मिली है, और 200 से अधिक नक्सली मारे गए हैं।