अमरनाथ यात्रा स्थगित, जानिए क्या है वजह…

श्रीनगर 11 जुलाई 2022 : विगत दिनों बाबा बर्फानी के गुफा के पास हुए तबाही और खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। किसी भी नए जत्थे को यहां से दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा मंदिर के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमरनाथ गुफा के निकट शुक्रवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि लगभग 40 लोग लापता हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘खराब मौसम के कारण जम्मू से कश्मीर में 2 आधार शिविरों के लिए अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। किसी भी नए जत्थे को अमरनाथ की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’ यह 43 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 30 जून को दो मार्गों से शुरू हुई।

You may have missed