प्रमुख योजनाओं के संचालन में सभी विभाग अपनी भागीदारी दर्शाएं : कलेक्टर

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मंगलवार को ऑनलाइन लिंक के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। इस ऑनलाइन बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा की लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए केंद्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार संचालित फ्लैगशिप कार्यक्रमों के मिशन, पखवाड़ों के संचालन के संबंध में कहा कि समस्त विभाग उपरोक्त कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए अपनी भागीदारी देवें। उन्होंने यह भी कहा कि विगत दिवस हुये रायपुर में हुए कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में यह पाया गया कि कुछ विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले की रेकिंग अपेक्षानुरूप नहीं रही। अतः ऐसे विभाग ’’अलर्ट मोड’’ में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए जुट जाएं।
इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग को आपसी समन्वय कर ठोस कार्यवाही करने को भी कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने सीएसआर मद के तहत उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, इस सत्र में कक्षा 1 से 12 तक जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को षत प्रतिषत करने, स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग द्वारा निकाले गये रिक्त पदों के भरने में स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता एवं पारदर्शिता पूर्ण नियुक्ति, छात्र छात्राओं के नेत्र परीक्षण तथा चश्मे दिये जाने के संबंध में भी संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समय सीमा बैठक में जन शिकायत लंबित शिकायतों के तहत वार्ड क्र.06 और 07 मलपा कैंप किरंदुल में नाली पुलिया और सड़क तत्काल मरम्मत, किरंदुल शहर के गौरवपथ में कई जगह लाइट न होने, बेनपाल ग्राम के मैदान में विद्युत खंभे को दुरूस्त करने, ग्राम पंचायत कोड़ेनार किरंदुल में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, के संबंध में भी कलेक्टर ने विभागों का ध्यानाकर्षण करते हुए कार्यवाही करने को कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने पोषण माह के संचालन के लिए नामांकित समाज कल्याण, मत्स्य पालन, वन, श्रम, नगर पालिका, पशुधन,खाद्य, खेल, एवं आयुष विभाग को इस संबंध में अपेक्षित प्रगति लाकर आगामी समय सीमा बैठक में रिपोर्ट देने की भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर सहित अन्य अधिकारी ऑनलाईन लिंक के माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *