अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कुम्भ मेले में गैर सनातनियों की नो एंट्री की मांग, क्या होगा सरकार का फैसला…

आस्था का महापर्व महाकुंभ की तैयारी ज़ोरशोर से चल रही है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही इसकी कमान संभाले हुए हैं। अक्षयवट कॉरिडोर का कार्य भी अंतिम पायदान पर है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेंगे। इन सभी के बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मेले में गैर सनातनियों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग की है।