मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, फर्जी शादी और फॉरेक्स इन्वेस्टमेंट के नाम पर AIIMS डॉक्टर से 46 लाख की ठगी

रायपुर स्थित एम्स अस्पताल के एक डॉक्टर से शादी का झांसा देकर एक महिला ने करीब 46 लाख रुपए की ठगी कर ली। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला से डॉक्टर की पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी।

शादी और अस्पताल खोलने का सपना दिखाया

पीड़ित डॉक्टर राहुल कुमार रोहित, जो टाटीबंध स्थित जैनम प्लेनेट में रहते हैं, ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी पहचान डॉ. राधिका मुखर्जी नाम की महिला से हुई। बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि दोनों भविष्य में मिलकर अहमदाबाद में अस्पताल खोलेंगे। इसके लिए डॉक्टर को एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट (Plus 500 Global CS) में पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया।

17 बार में किए गए लाखों के ट्रांजैक्शन

शुरुआत में डॉक्टर ने इनकार किया, लेकिन महिला के लगातार दबाव के चलते वे झांसे में आ गए। डॉक्टर ने इसके लिए 30 लाख रुपए लोन लिया और बाकी 16 लाख रुपए अपने पास से जोड़े। फिर 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच 17 बार ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 46 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। यह रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई, जिनमें से हर ट्रांजैक्शन 50 हजार से 9 लाख रुपए तक का था।

मुनाफे का दिखाया झांसा, लेकिन निकासी पर पाबंदी

इन्वेस्टमेंट के कुछ दिन बाद उस साइट पर दिखाया गया कि डॉक्टर का निवेश 1 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है, लेकिन जब उन्होंने उस पैसे को निकालने की कोशिश की, तो निकासी नहीं हो सकी। इस पर डॉक्टर को ठगी का शक हुआ और महिला से संपर्क करने की कोशिश की। उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा, हालांकि व्हाट्सऐप अब भी चालू है।

पुलिस में शिकायत, जांच जारी

डॉक्टर ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब महिला की पहचान और उसके नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

देशभर में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड: ये हैं 10 सबसे आम तरीके

  1. ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच

  2. बिजली कनेक्शन बंद करने की धमकी

  3. फर्जी ऑनलाइन/पार्ट-टाइम जॉब ऑफर

  4. लोन एप के नाम पर फ्रॉड

  5. फर्जी पुलिस/CBI अधिकारी बनकर ठगी

  6. क्रेडिट कार्ड लिमिट/केवाईसी फ्रॉड

  7. सेक्सटॉर्शन स्कैम (वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग)

  8. OLX और अन्य ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी

  9. फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल से ठगी

  10. गूगल पर फेक नंबर/वेबपेज एडिट कर ठगी (Just Dial/Suggest Edit Fraud)

सावधानी ही बचाव है – ऑनलाइन रिश्तों और इन्वेस्टमेंट से पहले पूरी जांच जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed