उमरपोटी में पहली बार सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मिल रहा मंच

“सदगुरु कबीर शोध केंद्र” चंद्रनगर, उमरपोटी में बुधवार, 21 मई 2025 को प्रातः 9 बजे से “मानिकपुरी पनिका समाज” भिलाई एवं “कला-साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़” द्वारा “जे एम सी लाइव बैंड” के सहयोग से आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।
इस सांस्कृतिक कार्यशाला में प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नाट्य, संगीत और नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें प्रशिक्षक श्रीमती गौतमी चक्रवर्ती, श्रीमती बाली, श्री बरुण चक्रवर्ती, श्री प्रदीप चटर्जी और श्री साई चक्रवर्ती ने अपना योगदान दिया।
समकालीन सांस्कृतिक और सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रशिक्षण शिविर का डिज़ाइन श्री शक्ति चक्रवर्ती द्वारा तैयार किया गया है। कार्यशाला का संयोजन श्री सारथी चक्रवर्ती, श्री मुकुंद दास मानिकपुरी, श्री कुंवर दास मानिकपुरी और श्रीमती सीमा साहू द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के महंत भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन उमरपोटी, रिसाली, मरोदा, नेवई, धनोरा, पाउवरा और पतोरा जैसे आस-पास के ग्रामों के लिए प्रथम बार आयोजित किया गया है, जो क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।