जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में अग्नि वीर सेना भर्ती कैंप राज्य स्तरीय जांजगीर के पुलिस लाइन में आयोजित किया गया है। अग्नि वीर सेना भर्ती 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी,जिसमें प्रदेश भर के 6 हज़ार 8 सौ 83 युवकों ने लिखित परीक्षा पास कर समस्त जिला के अभ्यर्थी अलग-अलग दिन आकर अपनी दक्षता का परिचय देते निर्धारित मापदंड के लिए भाग ले रहे युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है.
सेना भर्ती में सर्व प्रथम दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और कुछ लोग एक्सीलेंट और गुड क्राइटेरिया में आकर देश की सेवा करने उत्साहित है जो युवक फिजकल टेस्ट पास करने के बाद जनवरी माह के अंतिम में आर्मी के वेबसाईट में रिजल्ट जारी किया जाएगा।
प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था की गई है जिसमें रहने और खाने का अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन द्वारा भोजन का पंडाल लगाया गया है भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी तरह के असुविधा न हो।