सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शन की तैयारी…
रायपुर, 12 जून 2022 : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस समन किया था। इसको लेकर कांग्रेस देश भर में अपना विरोध दर्ज़ कराएंगी। रायपुर में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी के दफ़्तर का घेराव करेंगे। जिला कांग्रेस कमिटी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर पचपेड़ी नाका के पास स्थित ईडी दफ़्तर का घेराव करेंगे।
सिटी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा : की मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे मामलों से जनता को भटकने के लिए। नफरत की भावना पैदा कर रहीं हैं हम केंद्र सरकार के मंसूबे जनता तक पहुंचाएंगे। घेराव से जुड़ी तैयारियों की बैठक राजीव भवन में हुई ।
जिला कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया हैं| की केंद्र सरकार कांग्रेस का मनोबल गिराने के लिए। और भय पैदा करने के लिए सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहीं हैं। लेकिन कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं।
कांग्रेस ने कहा की बीजेपी नफ़रत की राजनीति कर रहीं हैं।