घरवालों को बेहोश कर बॉयफ्रेंड के साथ जेवरात और नगदी पैसे लेकर भागी युवती, लड़के की मां और भाई ने कही यह बड़ी बात…

राजस्थान, 21 जून 2022 : राजस्थान के सीकर से हैरान करने वाली ख़बर आ रही है जहाँ 14 दिन से घर से लापता युवती के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जहाँ युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर नशीली दवा देकर पूरे परिवार को बेहोश कर दोनों भाग गए।घर से जेवरात और नगदी पैसे गायब है।

दरअसल, सीकर के उद्योग नगर थाने में लड़की की गुमशुदगी का मामला 7 जून को दर्ज किया गया था। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह उठे तो बेटी घर में नहीं मिली। कमरे का सारा समान बिखरा हुआ था। अलमारी और बक्से में रखा 7 तोला सोने के साथ जेवरात और 80 हजार रुपए गायब है। आस-पास और रिश्तेदारी से पता करने पर कुछ पता नहीं चल पाया है।

पड़ोसी से बात का पता लगने पर युवती के पिता ने नाबालिग लड़के के भाई और मां से बात की तो। उन्होंने कहा कि तुझे तेरी बेटी नहीं मिलेगी। बेटी की तलाश करना बंद कर दो। हमने उससे ऐसी जगह छुपाया है जहां से वह कभी तुम्हें नहीं मिल पाएगी। सोमवार को पिता ने मामले के बारे में पुलिस को बताया। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही हैं। युवती को घर से भगा ले जाने वाले लड़का के पिता की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इस मामले में बात सामने आया है कि लड़का नाबालिग है जिसके वजह से कोर्ट में शादी नहीं हो पाई है।