केके और सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और सिंगर की अज्ञात कारणों से हुई मौत…
मुंबई, 2 मई 2022 : लोग मशहूर सिगर सिद्धू मूसेवाला और केके के निधन की खबर से लोग उभरे नहीं की एक और सिगर की मौत की खबर सामने आ गई। ‘मल्टी-इंस्ट्रूमेंटलिस्ट और गायक शील सागर का आज अज्ञात कारणों से निधन हो गया’।
वह 22 वर्ष के थे। राजधानी में स्वतंत्र दृश्य के मित्रों और संगीतकारों ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की।
#RIP: New Delhi multi-instrumentalist and vocalist Sheil Sagar passed away today due to causes yet unknown. He was 22. Friends and musicians from the independent scene in the Capital confirmed the news on social media https://t.co/6KUknYhi4S
— Rolling Stone India (@RollingStoneIN) June 1, 2022
