स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर एडीएम- एडिशनल एसी ने लिया जायजा…

छत्तीसगढ़, 9 अगस्त 2022: बलौदाबाजार जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरो पर है। जिला मुख्यालय के में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का जायजा लेने आज सुबह अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता एवं एडिशनल एसपी पिताम्बर ने पंडित चक्रपाणि हाई स्कूल ग्राउंड पहुँचे। उन्होंने उन्होंने सुबह अभ्यास कर रहे पुलिस के जवान एवं एनसीसी कैडर के छात्रों से मुलाकात कर परेड के दौरान मैदान में किसी भी तरह हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया। नगरीय निकाय एवं खनिज विभाग को मैदान सूखा रहे उसके लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग,नगरीय एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 13 अगस्त तक शत प्रतिशत व्यवस्था सहित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 13 अगस्त को सुबह 9 बजें अंतिम रिहर्सल की जाएंगी। गौरतलब है कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को आजादी के 75 वॉ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम बजरंग दुबे,ईई श्री वर्मा, सीएमओ राजेश्वरी पटेल सहित अन्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

You may have missed