बिलासपुर : जिले में देर रात तक बार में शराब परोसने व इसकी वजह से बढ़ती वारदात की शिकायत पर गृहमंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसका असर दूसरे दिन ही दिखाई दिया। सिविल लाइन पुलिस ने तंत्रा बार समेत अन्य बार में दबिश देकर महिलाओं की शिकायत पर बार संचालकों के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में अपराध दर्ज किया है। मामले में टेक्निकल एविडेंस जब्त कर कार्रवाई की जा रही रही है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने आइजी कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि देर रात तक खुलने वाले बार पर कार्रवाई न होने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइन व तारबाहर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया में ग्रुप बनाकर युवती व महिलाओं की आपत्तिजक व अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड कर अनर्गल पोस्ट करने वाले बार संचालकों व कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने सीएसपी निमितेश सिंह के निर्देश पर तंत्रा बार में दबिश देकर बार मालिक शोभा पाठक, कर्मचारी धनंजय राउत राय व पार्थिक पांडेय को गिरफ्तार किया है। दूसरी तरफ तारबाहर पुलिस ने दबिश देकर बार संचालक व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।