ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवक को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत…

बिहार, 22 जून 2022 : जमुई से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो नाबालिग लड़कों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह हादसा लक्ष्मीपुर गैस गोदाम के पास बुधवार की है। मृतकों की पहचान सत्यम कुमार (15) और अमित कुमार (18) के रूप हुई है यह हादसा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों किशोर किसी कार्य से बाइक से लक्ष्मीपुर गए थे। घर लौटने के दौरान जमुई-लक्षमीपुर मुख्य मार्ग स्थित गैस गोदाम के समीप लक्ष्मीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से रौंद दिया और फरार हो गया। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

You may have missed