राजधानी के पुलिस लाइन में हादसा , हवलदार की मौत…

रायपुर, 18 अक्टूबर 2022 : राजधानी रायपुर में बीती रात पुलिस लाइन स्थित बैरक के दूसरे माले से गिरकर एक हवलदार की संदिग्ध मौत हो गई। बताया जाता है कि वह सीएएफ की सेकंड बटालियन की ए कंपनी में पदस्था था और वहीं कैंप में बनी बैरक के ए ब्लॉक में रहता था।
बता दें कि जशपुर निवासी मृतक विजय खलखो देर रात बैरक के दूसरे माले से गिर गया। साथी पुलिसकर्मियों ने आवाज सूनी तो देखा कि विजय खलखो की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि विजय खलखो कुछ दिनों से बीमारी के चलते परेशान चल रहा था।
आज उसकी रायपुर में पढ़ने वाली बेटी मिलने भी आना बताया जा रहा है। फिलहाल खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।

You may have missed