रायपुर में युवक की पिटाई, कोरबा में महिला का पलटवार

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक युवक के साथ मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, 10 से 15 लड़कों ने मिलकर एक युवक को घेर लिया और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, आरोपियों ने कड़े से भी युवक पर वार किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपियों की करतूत साफ नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
कोरबा। दूसरी ओर कोरबा जिले में एक अलग तरह का मामला सामने आया। यहां एक नशेड़ी युवक बार-बार महिला को परेशान कर रहा था। महिला ने जब सब्र का बांध टूटते देखा तो हाथ में चप्पल उठाई और युवक की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला नशेड़ी को सबक सिखाते हुए नजर आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नशेड़ी लंबे समय से मोहल्ले में उत्पात मचा रहा था।
इन दोनों घटनाओं के बाद लोगों के बीच चर्चा है कि समाज में बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है।