तीन पीढ़ियों को पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को अनोखी विदाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में विदाई समारोह को उत्सव में बदलते हुए अनोखा नजारा देखने को मिला। करैहापारा प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका मीरा शर्मा और बोधीबंद भोंदलापारा स्कूल की प्रधान पाठक शारदा राजपूत के सेवानिवृत्ति पर गांववालों और छात्रों ने मांदर और डीजे की धुन पर रैली निकाली।
मीरा शर्मा की पहली पोस्टिंग अंग्रेजों के समय के पुराने स्कूल में हुई थी और उन्होंने तीन पीढ़ियों को शिक्षा दी। गुलाल उड़ाते, फूल मालाओं से लादते और गीत-संगीत के साथ उन्हें विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में उनके पूर्व छात्र, साथी शिक्षक और ग्रामवासी शामिल हुए।
शारदा राजपूत ने भी 17 वर्षों तक बोधीबंद में सेवा दी। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने इस विदाई को यादगार बना दिया। पार्षद हर्ष पटेल और अन्य शिक्षकगण व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग समारोह में उपस्थित रहे।