शहर में बीयर से भरा ट्रक पलटा, लूटने मची भगदड़

रायपुर, 13 सितंबर 2022 :  राजधानी रायपुर में बीयर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रोड में बियर बह गया। बताया जा रहा है कि सिलतरा वेयरहाउस से डूमर तराई शराब दुकान के लिए गाड़ी निकली थी लेकिन बीच रास्ते में ही गाड़ी पलट गई। गाड़ी में विभिन्न तरह के ब्रांड के बियर रखे हुए थे जो पूरी तरह से फुटकर बह गए हैं। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बीयर से भरी मेटाडोर सिलतरा वेयरहाउस से डूमर तराई शराब दुकान के लिए निकली थी। जहां टाटीबंध के पास अचानक गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और गाड़ी में रखे बीयर के बोटल फूट गए।
जिससे रोड में बियर बह गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सिंबा, वाइट वाइजर और खजुराहो की 400 पेटी बियर लोड थी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आबकारी की टीम पहुंच गई है।

You may have missed