रायपुर , 10 जनवरी 2023 : राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे जालसाजी और स्मग्लिंग के खतरों पर जागरुकता के संबंध में चर्चा किया गया। इस सेमिनार में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए इसके अलावा पैनल मेंबर के रूप में प्रतिमा सिंह , संजीव शुक्ला , प्रवीण मिश्रा , अरविंद अग्रवाल भी शामिल हुए।
सेमिनार में फिक्की कास्केड की हाल ही की रिपोर्ट, ‘‘इल्लिसिट मार्केट्सः ए थ्रेट टू अवर नेशनल इंटरेस्ट्स’’ के बारे में भी विचारविमर्श किया गया, जिसमें भारत में पाँच प्रमुख उद्योग मोबाईल फोन, एफएमसीजी- हाउसहोल्ड और व्यक्तिगत वस्तुओं, पैकेज्ड फूड्स, तम्बाकू उत्पादों, और एल्कोहलिक बेवरेज में गैरकानूनी व्यापार के प्रभाव का विश्लेषण किया गया है।
पैनल मेंबर ने बताया की प्रतिबंधित और तस्करी से आने वाले सामान का बाजार में फल-फूल रहा है और आज यह भारतीय उद्योग के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। देश में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों, जैसे गोल्ड, सिगरेट, कॉस्मेटिक्स, दवाईयों, ज्वेलरी, रेडीमेड कपड़ों, एल्कोहल, कैपिटल गुड्स और कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़े स्तर पर तस्करी हो रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हो रहा है। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता जिंगल लेखन प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया ।