रणवीर और आलिया एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह इनकी शादी नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र है, जिसमे नकारात्मक किरदार को निभाएंगी मौनी राय ब्रह्मास्त्र में मौनी राय के लुक को लेकर लोगों का कहना है कि वह इंडियन स्कारलेट विच की तरह लगती है, एवं उन्हें नागिन सीरियल की याद दिलाती हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र का एक टीजर इस सूचना के साथ जारी किया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 15 जून को लांच कर दिया जाएगा |
यहाँ देखे टीज़र:
विडिओ मे मौनी काले रंग के कपड़े पहने हुए और काफी इंटेंस लुक के साथ देखी जा सकती है एक और सीन है जहां पर वह लाल आंखों से आग की तरह जलती हुई दिख रही हैं।
ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में मौनी के लुक ने उनके फैंस को नागिन अवतार की याद दिला दी है उनके प्रशंसकों में से एक ने कहा है कि नागिन वापस आ गई है एकता कपूर के शो के पहले 2 सीजन में अभिनेत्री ने आकार बदलने वाली नागिन की भूमिका भी निभाई थी।