हरियाणा 17 मई 2022 : हरियाणा के सिरसा में खंड रानियां गांव सादेवाला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक बच्चे की कस्सी से काट कर हत्या कर शव को खेतों में गड्डा खोदकर दबा दिया गया।
पुलिस को घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंच कर बालक के शव को निकालने की कार्रवाई शुरू की गयी, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, गांव सादेवाला में 11 साल का अरुण उर्फ रूणी सोमवार से लापता था। देर रात तक जब वह नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अरुण आमतौर पर गांव के ही दो युवकों आशीष उर्फ लवली और वकील उर्फ गोरू के साथ दिखाई देता था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने बालक की हत्या कर शव को खेतों में दबा दिया है।
दोनों ने पुलिस को बताया है कि 16 मई को उन्होंने गांव ढुंढियांवाली के खेतों में भांग का सेवन किया था। नशे में आपस में उनमें झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर अरुण उर्फ रूणी की कस्सी मारकर हत्या कर दी और शव को जमीन में दबा दिया।
दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। अब शव के पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।