स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बीरगांव में साइकिल रैली का भव्य आयोजन

बीरगांव। उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा संचालित “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन एवं आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली नगर पालिक निगम कार्यालय से प्रारंभ होकर बुधवारी बाजार, बजरंग नाला होते हुए आडवाणी स्कूल से पुनः बुधवारी बाजार होते हुए निगम कार्यालय में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी और शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।

समापन के अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का परिचय दिया और तत्पश्चात महापौर श्री देवांगन एवं आयुक्त श्री उवर्शा ने “स्वच्छता शपथ” दिलाई गई। इस दौरान लोगों ने प्रतिज्ञा ली कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा, एमआईसी सदस्य श्री इकराम अहमद, स्वच्छता प्रभारी श्री ओम प्रकाश साहू, निगम के समस्त पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी, आडवाणी आर्लिकान उच्च. मा. विद्यालय बीरगांव एवं गुरुकुल उच्च. मा. विद्यालय उरकुरा-बीरगांव के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को यह संदेश देना था कि “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है।” साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण का भी संदेश दिया गया। महापौर श्री नंदलाल देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि बीरगांव नगर पालिक निगम निरंतर स्वच्छता को लेकर प्रयासरत है। आज की साइकिल रैली का मकसद लोगों को यह जागरूक करना है कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ शहर का निर्माण संभव है।

आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने भी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक यदि स्वयं आगे बढ़कर स्वच्छता को अपनाए तो बीरगांव निश्चित ही प्रदेश में स्वच्छ नगरों की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त करेगा। साइकिल रैली ने पूरे नगर में स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया और नागरिकों को यह संकल्प दिलाया कि वे मिलकर बीरगांव को एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाएंगे।