रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी 2024 में दंगल द बीरनपुर फाइल्स लेकर आने वाले है। जिसकी शूटिंग 15 जनवरी 2024 को शुरू होगी और मार्च 2024 में छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म के टाइटल साँग को प्रसिद्ध भारतीय पार्श्वगायक व पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित उदित नारायण ने आवाज दिया है।
फिल्म के पोस्टर का शनिवार को विमोचन किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निमार्ता हेमलाल चतुवेर्दी, अभिनेता पवन गांधी, मार्गदर्शक मनोज खरे, सलीम खान, पुरन कीरी के अलावा अन्य कलाकार उपस्थित थे।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए दंगल द बीरनपुर फाइल्स के निमार्ता हेमलाल चतुवेर्दी, अभिनेता पवन गांधी, मार्गदर्शक मनोज खरे ने बताया कि फिल्म इस की कहानी से बेमेतरा जिले के बीरनपुर में घटित घटना से कोई संबंध नहीं है।
हमारी कोशिश है इस फिल्म के माध्यम से हम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि न्याय के लिए एक गांव का आदमी कैसे संघर्ष करता है। बीरनपुर जैसी घटनाएं तो होते ही रहती है और इसका लाभ लेने के राजनीतिक पार्टियां उसे हाईलाइट भी करती है।