मुंबई , 22 अक्टूबर 2022 : त्योहारी सीजन के चलते रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। दिवाली मनाने के लिए लोग अपने घर जा रहे हैं, ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है।
रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के बीच भीड़भाड़ को रोकने के लिए शनिवार से मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी आधार पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है।
सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि नई दरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर लागू होंगी, जो लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए सभी व्यस्त जंक्शन हैं और 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगे।