कांग्रेस को बड़ा झटका , 50 से अधिक नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टीं…

Bhanupratapur by-election: 12th round counting begins, Congress continues to dominate...
अहमदाबाद , 14 अक्टूबर 2022 : कांग्रेस पार्टी में आजकल इस्तीफे का दौर चल रहा हैं. इस बीच अब खबर आ रही है कि कांग्रेस को गुजरात में पार्टी के 50 से अधिक नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कांग्रेस को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा है, जब कुछ ही दिनों में यहां विधानसभा चुनाव होना है। आज निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार उंझा उमिया माताजी संस्थान स्वागत समिति के अध्यक्ष, उंझा नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष दशरथ भाई पटेल ने पार्टी छोड़ दी है। वहीं, उंझा तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। इनके साथ ही तालुका की पूर्व पंचायत अध्यक्ष शांताबेन पटेल, पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि महेश चौधरी सहित 50 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में तारीख का ऐलान आज यानि शुक्रवार को होना तय माना जा रहा है। चुनाव आयोग 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीख घोषित कर सकते है। दोनों राज्यों में राजनीतिक पार्टियां ताकत झोंकने में लगी है।